स्पर्श अभियान : लक्ष्य
स्पर्श अभियान : लक्ष्य
 
लक्ष्य :
  • मानसिक मंदत्ता एवं मानसिक रूग्णता और 75 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे वृद्व जो अपना भरण-पोषण स्वयं नहीं कर सकते हैं उनको चिन्हित करना, चिन्हित कर उनको पुर्नवासित करना।

  • चिन्हित किये गये हितग्राहियों को यथासमय स्वावलम्बन बनाने की दिशा में विशेषज्ञों के माध्यम से प्रशिक्षण उपलब्ध कराना।

  • चिन्हित किये गये हितग्राहियों को शासकीय एवं स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा संचालित किये जा रहे आश्रम एवं शालाओं में प्रवेश दिलाने हेतु संखया को देखते हुए नई संस्थाएं स्थापित करने की दिशा में कार्यक्रम तैयार करना।

  • विधिक सहायता उपलब्ध कराना।

  • चिन्हित व्यक्तियों को स्पर्श कार्ड उपलब्ध कराना और किसी न किसी समाज सेवी को अभिभावक के रूप में जोड़ने की दिशा में प्रयास करना।

  • डाटावेस तैयार करना।